क्या आप भी आइपीओ बाज़ार में निवेश का इंतज़ार कर रहे हैं?

Businessman hand holding red arrow up with the letters IPO on money coin stack arranged as a graph, concept of Increased investment

ज़रा संभलिए! कहीं आपका कोई फैसला गलत न हो जाए!

नितिन प्रधान*

शेयर बाज़ार निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहा है। घरेलू अर्थव्यवस्था में असीम संभावनाओं के चलते निवेशकों का भरोसा शेयर बाज़ार में बना हुआ है। घरेलू ही नहीं, विदेशी निवेशकों की तरफ से भी निवेश का प्रवाह जारी है। इधर आइपीओ बाज़ार में भी काफी गहमागहमी है। आइपीओ, अर्थात इनीशियल पब्लिकल ऑफर। यानी जो कंपनी पहली बार अपनी हिस्सेदारी बाज़ार में बेचने के लिए उतरी है या अपनी इक्विटी बिक्री के लिए प्रस्तुत कर रही है, उसके प्रस्ताव को आइपीओ कहा जाता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एलआइसी के आइपीओ को भी हरी झंडी दिखा दी है। कई अऩ्य सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश प्रस्तावों के साथ सरकार तैयार है। उधर बाज़ार में पहले से ही पेटीएम से लेकर ज़ोमेटो समेत कई कंपनियों की तरफ से शेयर बिक्री के प्रस्ताव चर्चा में हैं। मतलब यह कि काफी अरसे बाद शेयर बाज़ार के बाद आइपीओ के बाज़ार में भी हलचल होती दिख रही है।

यह माहौल निवेशकों को काफी लुभाने वाला है। शेयर बाज़ार की लगातार उछाल निवेशकों को उत्साहित कर रही है। ऐसे में जब कंपनियां अपने आइपीओ लेकर बाज़ार में उतरेंगी तो निवेशकों की तरफ से भारी उत्साह देखने को मिल सकता है। ऐसा अक्सर होता है कि जब आइपीओ बाज़ार में अच्छी और बड़ी कंपनियां अपने शेयरों की बिक्री प्रस्ताव लेकर उतरती हैं तो उस मौके को भुनाने के लिए कई ऐसी कंपनियां भी बाज़ार में अपने आइपीओ लेकर आती हैं जिनकी विश्वसनीयता और प्रदर्शन पर भरोसा करना बेहद मुश्किल होता है। खासतौर पर एक आम खुदरा निवेशक के लिए ऐसी कंपनियों की पहचान कर पाना लगभग असंभव सा होता है। ऐसे में बहुत आवश्यक है कि आप किसी कंपनी के आइपीओ में निवेश से पहले अच्छी तरह पड़ताल कर लें। आइए जानते हैं कि किस तरह निवेशक ऐसे वक्त में धोखा खाने से बच सकते हैं।

  • किसी भी आइपीओ में निवेश के लिए सुनी सुनाई बातों या किसी अनजान की सलाह पर भरोसा न करें।
  • हमेशा सेबी के पास पंजीकृत ब्रोकर के पास ही सलाह मशविरे के लिए जाएं अथवा उनकी ऑनलाइन वेबसाइट पर रिसर्च करें
  • सेबी के पास पंजीकृत लगभग सभी ब्रोकरेज कंपनियां अपनी खुद की रिसर्च रिपोर्ट भी कराती हैं जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होती हैं। निवेश से पहले जितना अधिक हो सके उनकी रिपोर्ट का अध्ययन करें
  • अपना खुद का डेटा-बेस तैयार करें। जिस कंपनी के आइपीओ में आप पैसा लगाने पर विचार कर रहे हैं उसके बीते वर्षों के प्रदर्शन का अच्छी तरह अध्ययन करें। उनके नतीजे स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइट, ब्रोकरेज कंपनियों की वेबसाइट, कॉरपोरेट मंत्रालय की वेबसाइट आदि पर उपलब्ध होते हैं।
  • आइपीओ में निवेश के बारे में सलाह लेने के लिए आप अपने विश्वसनीय ब्रोकर पर भी भरोसा कर सकते हैं
  • अब निवेश की सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसलिए जितना संभव हो खुद अपना एकाउंट बनाकर निवेश करें
  • जब शेयर बाज़ार में तेज़ी होती है तब अक्सर इंटरनेट पर, मोबाइल फोन के जरिए निवेश की सलाह देने वालों की बाढ़ आ जाती है, जब तक आप पूरी तरह आश्वस्त न हो इनमें से किसी की भी सलाह लेने से बचें
  • आजकल निवेश की सलाह देने वाले कई मोबाइल एप भी बाज़ार में उपलब्ध हैं। इनमें से कई की विश्वसनीयता संदिग्ध हो सकती है। लिहाज़ा कोशिश करें कि इनकी तरफ से दिये जाने वाले लुभावने ऑफर से बचें
  • अनजान कंपनियों में निवेश के प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करें और अच्छी तरह जांच करने के बाद ही निवेश का फैसला लें

पिछले अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि आइपीओ बाज़ार की तेज़ी का सबसे ज्यादा नुकसान खुदरा या आम निवेशकों को ही होता है। तेज़ी से ऊपर जाता बाज़ार और अधिक मुनाफे की चाह में हम किसी के भी कहने पर कहीं भी अपना पैसा निवेश कर देते हैं और बाद में पछताने के अलावा किसी के हाथ कुछ नहीं आता। कई बार तो बड़ी कंपनियों के आइपीओ में निवेश का फैसला भी सिर्फ इस वजह से गलत हो जाता है क्योंकि निवेश से पूर्व अच्छी तरह अध्ययन या रिसर्च नहीं की जाती। इसलिए जरूरी है कि निवेश से पहले पूरी तरह कंपनी को परखें। आखिर आप बेहतर रिटर्न की चाह में अपने गाढ़े पसीने की कमाई कंपनी में निवेश करते हैं।


*दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रहे नितिन प्रधान बीते 30 वर्ष से मीडिया और कम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में हैं। आर्थिक पत्रकारिता का लंबा अनुभव।

डिस्क्लेमर : इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं और इस वैबसाइट का उनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है। यह वैबसाइट लेख में व्यक्त विचारों/सूचनाओं की सच्चाई, तथ्यपरकता और व्यवहारिकता के लिए उत्तरदायी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here